जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण एक बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में 26 लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
यह भगदड़ शनिवार तड़के जम्मू से करीब 50 किलोमीटर दूर त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई. अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत के मौके पर मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुर्घटना में मरे लोगों के परिवालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
भगदड़ वैष्णों देवी मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर तीन के पास हुई।अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं।