राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ

Avatar photo Spaka News
Spaka News

श्रम एवं रोजगार विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पात्र युवाओं को अनुदान के लिए आवेदन करने और इसका लाभ उठाने का अवसर प्रदान करने के लिए राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना-2023 के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि http://www.rgssy.com  पोर्टल पर जाकर युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देेश्य युवाआंे को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उनकी उद्यमशीलता को बढ़ाना है। इस योजना के तहत हिमाचल के युवाओं को अनुदान के रूप में प्रोत्साहन, रियायतों और अन्य सुविधाओं का प्रावधान किया गया है। परिवहन विभाग के जिन पात्र आवेदकों की पहचान कर श्रम एवं रोजगार विभाग को सिफारिश की है, वे ई-टैक्सी की खरीद के लिए पोर्टल पर जाकर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।


Spaka News
Next Post

कैबिनेट ने नेपाल में 669 मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की

Spaka Newsमाननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने 669मेगावाट लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना (एलएएचईपी) के लिए 4.99 रुपए प्रति यूनिट के लेवलाईज्‍ड टैरिफपर 5792.36 करोड़ रुपए (पूर्णता की लागत) के निवेश को मंजूरी प्रदान की।समिति ने एलएएचईपी के क्रियान्‍वयन के लिए नेपाल […]

You May Like