हिमाचल के नाहन में लूटपाट; बंधक बनाकर ले उड़े नकदी, लैपटाप समेत आभूषण…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला मार्ग पर किराए पर रह रहे शख्स को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात से शहरवासी खौफजदा हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि बदमाशों ने किराए के मकान में अकेले रह रहे एनके इंडस्ट्री के मालिक नरेंद्र गुलाटी को लक्षित किया। किराए का मकान तलाशने का बहाना बनाकर घर में घुसे। भीतर घुसते ही बदमाशों ने नरेंद्र गुलाटी के हाथ-पांव बांध दिए।

जानकारी सामने आई है कि इस दौरान लैपटॉप, मोबाइल, सोने की दो अंगूठियां व गोल्ड  चेन के अलावा शराब की चार बोतलें भी लूट ली गई। इसके अलावा सूटकेस, स्टाॅलर व अन्य सामान भी लूट लिया गया। हालांकि, पुलिस रात भर मामले की तफ्तीश में जुटी रही, लेकिन अंतिम समाचार तक सफलता नहीं मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंसूबों को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बमुश्किल पीड़ित नरेंद्र गुलाटी जैसे-तैसे रसोई की खिड़की के रास्ते मकान मालिक के पास पहुंचे। तुरंत ही गुन्नुघाट पुलिस चौकी को वारदात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी।

   फिलहाल ये बात तो स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने के लिए तीन लोग आए थे। इसमें से दो घर के भीतर घुसे। ये भी काफी हद तक स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने के लिए वाहन का इस्तेमाल किया गया। सवाल ये है कि नरेंद्र गुलाटी को ही क्यों लक्षित किया गया। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि वारदात  को अंजाम देने से पहले पीड़ित के बारे में जानकारी जुटाई गई होगी।

 गौरतलब है कि सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र बब्बी ने एनके इंडस्ट्री के मालिक नरेंद्र गुलाटी को घर का एक हिस्सा किराए पर दिया हुआ है।

पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने पुष्टि करते हुए कहा कि बीती देर शाम ही टीम गठित कर दी गई थी। एसपी ने कहा कि जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालों को सलाखों के  पीछे पहुंचाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रात करीब 8 बजे वारदात को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि सूचना मिलते ही डीएसपी मीनाक्षी भी टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लेने पहुंच गई थी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : महिला से दोस्ती करना पड़ा महंगा, अश्लील वीडियो के नाम पर ठग लिए कई लाख, पढ़ें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Spaka Newsपुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के साथ वीडियो वायरल करने की एवज में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके साथ एक अनजान महिला 15-20 दिनों से व्हाट्सएप पर […]

You May Like