शिमला के रिज के समीप पहुंचा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने किया काबू……………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला में लोग तेंदुए की दहशत में है। तेंदुए लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक घटना शनिवार सुबह के वक्त हुई जब तेंदुआ यूएस क्लब में देखा गया हालांकि वन विभाग की टीम ने तेंदुए को अपने 1 शिकंजे में ले लिया है। यह तेंदुआ सुबह कुत्तों को उठाने आया था। तभी लोगो ने देखा और वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह यूएस क्लब में अचानक कुत्ते भौंकने लगे, जब लोगों ने एक साथ बहुत से कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी तो बाहर निकल कर देखा कि पेड़ पर तेंदुआ बैठा था। लोग हैरान रह गया उसके बाद लोगो में दहशत फैल गयी। ये यूएस क्लब माल रोड के साथ लगता इलाका है। यहां लोग देर रात को भी चलते रहते है। ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता था।  लोगो ने तेंदुआ जैसे देखा वैसे ही वन विभाग को सूचित किया गया। वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर इंजेक्शन लगा कर तेंदुआ को बेहोश किया। उसके बाद उसे पकड़ कर ले गए। एसीसीएफ अनिल ठाकुर ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली वह तुरन्त मौके पर पहुंच कर तेंदुआ पकड़ लिया है। गौरतलब है कि बीते महीने डाउन डेल में तेंदुए ने एक बच्चे को उठा कर अपना शिकार बना दिया था। उसके बाद शहर के लोगों में दहशत फैल गई है।
 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

H.P. Staff Selection Commission, Hamirpur ने इस पोस्ट कोड का परिणाम किया घोषित

Spaka Newsहमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्ट कोड-868 के टाइपिंग टेस्ट का परिणाम घोषित किया है।कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर ने इस पोस्ट कोड का परिणाम किया घोषित | Notification regarding the result of Typing Skill Test for the Post of Data Entry Operator (on Contract basis) Post […]

You May Like