ठियोग में भूस्खलन से मकान धराशायी, मां और बेटे की मौत….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला जिला में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। रविवार को ठियोग में भूस्खलन से एक मकान ध्वस्त हो गया। इस घटना में मां व बेटे की मौत हो गई। उपमंडल ठियोग के धमांदरी के साथ लगते बागड़ा में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण एक रिहायशी मकान के क्षतिग्रस्त होने से 2 लोगों की मौत हो गई। रविवार शाम करीब 4 बजे प्रेम पुत्र धर्मा राम निवासी बागड़ा, ग्राम पंचायत धमांदरी का घर मिट्टी के बहाव और भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिसके कारण छत गिरने से उनकी पत्नी कांता देवी और बेटे संजीव उर्फ सोनू की मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ठियोग सुरेंद्र मोहन ने घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्य प्रेम चंद को फौरी राहत के तौर पर 50 हजार रुपए तथा उन्हें कंबल और तिरपाल भी उपलब्ध करवाए हैं। लगातार बारिश और सड़क से घटनास्थल की दूरी को देखते हुए बीएमओ ठियोग से घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करने का अनुरोध किया गया है।


Spaka News
Next Post

राज्य सरकार ने संबंधित जिलों और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए, पड़ें और सहायता लें

Spaka News Post Views: 265 Spaka News

You May Like