आज कैबिनेट : लोहड़ी के दिन आज मिलेगा ओपीएस का तोहफा,महिलाओं को 1500

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला। लोहड़ी के दिन शुक्रवार को सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। विभागों ने अपने- अपने एजेंडा तैयार कर लिए हैं। इनपर मंथन हो चुका है। चुनावों में बड़ा मुद्दा रही ओल्ड पेंशन स्कीम को बहाल किया जा रहा है। वित्त विभाग के ड्रॉफ्ट के बाद इसे कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाएगा। 1.30 लाख कर्मचारियों की नजरें इसपर हैं। महिलाओं को पंद्रह सौ रुपए और जनता को तीनसौ यूनिट फ्री बिजली की आस है। कैबिनेट में अनाथ और असहायों के लिए 100 करोड़ के सुखाश्रय कोष पर भी मुहर लगेगी। सभी विधायकों से भी एक-एक लाख इस कोष में देने का आग्रह किया गया है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में खुले शिक्षण संस्थानों पर भी आज फैसला होगा। दोपहर दो बजे बाद बैठक होगी। सरकार के सबसे युवा और हैवीवेट महकमे वाले कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह की पहली में नहीं रहेंगे। वह जयपुर पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए हैं।


Spaka News
Next Post

बर्फबारी : कुफरी और नारकंडा समेत कई क्षेत्रों में ताजा हिमपात, ऊपरी शिमला के लिए बस सेवा बंद..

Spaka Newsशिमला:-हिमाचल के आसमान पर बादल छाए हुए हैं. शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है. शिमला की जाखू की पहाड़ी में भी हल्की बर्फबारी हो रही है. जिससे किसानों बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. क्योंकि हिमाचल प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले 2 माह से […]

You May Like