हिमाचल : आबकारी विभाग का सघन अभियान जारी- 340 लीटर अवैध शराब नष्ट की

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
आबकारी आयुक्त युनुस ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न जिलों में आबकारी टीमों ने छापेमारी कर 340 लीटर अवैध शराब नष्ट की तथा देसी व अंग्रेजी शराब की 87 बोतलें कब्जे में ली हैं। अभियान के दौरान सोलन जिला में 18 बोतल, ऊना में 9, मंडी में 5 तथा हमीरपुर में 12 बोतल शराब पकड़ी गई।
इससे पहले आबकारी विभाग ने बिलासपुर जिला में गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की तथा अवैध तौर पर शराब के रूप में परिवर्तित की जा रही 260 लीटर कच्ची लाहन को कब्जे में लेकर नष्ट किया गया।


आयुक्त ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को अवैध शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने अलग-अलग 125 जगहों पर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के निर्माण एवं व्यापार पर आबकारी विभाग भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई करता रहेगा।


Spaka News
Next Post

धर्मशाला स्टेडियम में नहीं होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट, बेंगलुरु किया शिफ्ट, जाने कया रही बजह..

Spaka Newsअब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच को बेंगलुरु शिफ्ट करने का निर्णय धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है। जिसके चलते इस मैच को अब बेंगलुरू में कराने का फैसला […]

You May Like