डबल मर्डर : इस वजह से रेता दो सगे भाइयों का गला, पुलिस ने किया खुलासा, जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा जिले से डबल मर्डर की दर्दनाक वारदात सामने आई। यहां एक शख्स ने दो भाइयों का गला रेत कर उन्हें मौत की गहरी नींद सुला दिया। जिले के तहत आते पुलिस थाना इंदौरा के डाहकूलाड़ा से रिपोर्ट किए गए इस मामले में पुलिस द्वारा दोनों भाइयों के साथ रहने वाले घनश्याम नाम शख्स को ह्त्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

इसके साथ ही पुलिए ने इस मामले को सुलझाते हुए पूरी वारदात से जुड़े कई बड़े खुलासे भी किए हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों पहले घनश्याम की दोनों भाईयों के साथ किसी मामले को लेकर नोंकझोंक हो गई थी। इसके बाद से आरोपी ने दोनों की जान लेने का मन बना लिया था और तो और वह इस क्रूर वारदात को अंजाम देने के लिए पठानकोट से दराट भी खरीद लाया था।

हिमाचल : दो युवकों को गला रेतकर मार डाला , पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया

वारदात की रात जान गंवाने वाले दोनों भाइयों में से एक ने शराब पी रखी थी, जबकि दूसरा कमरे से बाहर गया हुआ था। इसी बीच आरोपी घनश्याम और घर में मौजूद शराब पी रखे युवक के बीच बहस होने पर आरोपी ने दराट से उसका गला रेतकर उसकी जान ले ली। इसके बाद आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से लाश को कंबल से ढंक दिया।

इस बीच दूसरा भाई भी कमरे में पहुंच गया। इस दौरान वह अपना फोन चला रहा था, तभी आरोपी घनश्याम ने देखते ही देखते गला रेतकर दूसरे भाई की भी जान ले ली। वहीं, इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अगली सुबह मृतक के जीजा को फोन कर बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा दोनों भाइयों को जान से मार दिया गया है।

इसी बीच मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घनश्याम को गिरफ्तार कर उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने इस वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस वारदात में इस्तेमाल हुई दराट को भी जल्द बरामद कर लिया जाएगा।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में तैनात सेना के जवान को चलती ट्रेन में बंधक बनाकर लूटपाट, पढ़े पूरी खबर

Spaka News कांगड़ा जिले स्थित पालमपुर में तैनात जवान को चलती ट्रेन में बंधक बनाकर लूटपाट किए जाने का मामला सामने आया है। पालमपुर स्थित 39 प्रो यूनिट में सीएफएन पद पर कार्यरत यह जवान अपने परिवार संग घर जाने के लिए निकला था। इसके लिए उसने कांगड़ा से पठानकोट […]

You May Like