धर्मशाला स्टेडियम में नहीं होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट, बेंगलुरु किया शिफ्ट, जाने कया रही बजह..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाला तीसरा टेस्ट बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच को बेंगलुरु शिफ्ट करने का निर्णय धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड का तैयार नहीं होना बताया जा रहा है। जिसके चलते इस मैच को अब बेंगलुरू में कराने का फैसला लिया गया है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीमों के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरिज 9 फरवरी से शुरू हो चुकी है। इस सीरिज का तीसरा टेस्ट मैच पहली मार्च से 5 मार्च के बीच धर्मशाला में खेला जाना था। लेकिन अब यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा।

नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए धर्मशाला स्टेडियम में पिच को छोड़कर सारे आउटफील्ड की खुदाई की गई थी। उसके बाद यहां नए सिरे से आल्टफील्ड में घास लगाई गई, लेकिन यह घास पूरी तरह तैयार नहीं हो पाई है। जिसके चलते यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच करवाने पर खिलाड़ी चोटिल हो सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यहां से इस मैच को बेंगलुरु शिफ्ट किया गया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : युवती के साथ पहले किया गलत काम फिर दी जान से मारने की धमकी.............

Spaka Newsमंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र की पीड़ित युवती ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि बल्ह क्षेत्र […]

You May Like