ऊना में हत्या की रंजिश के चलते परिवार पर हमला, पंजाब के युवकों पर मारपीट के आरोप…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना सदर थाना के तहत मलूकपुर में हत्या की रंजिश के चलते पंजाब के कुछ युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हालांकि पारिवारिक सदस्यों ने भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गुरदीप कौर निवासी मलूकपुर ने बताया कि शनिवार शाम को अपने बेटों के संग घर पर थे। इसी दौरान बलजिंद्र सिंह उर्फ पपलू निवासी मलूकपुर जिंदू निवासी प्लासी जिला रोपड़ व एक और व्यक्ति घर पर आए और बेटों से गाली-गलौज करने लगे।

गुरदीप कौर का आरोप है कि बलजिंदर सिंह ने हाथ में गंडासी तथा साथी ने हाथ में रॉड पकड़ी हुई थी। मेरा बड़ा बेटा गुरमुख सिंह ने भागते हुए छत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई । इसके पश्चात बलजिन्द्रए जिंदू तथा उनका साथी छत से नीचे आकर मेरे व छोटे बेटे हरमन के साथ गाली-गलौज करने लगे। इस पर गुरदीप कौर ने हरमन को साथ लेकर अपने घर के अंदर आ गई व दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद बलजिंद्र उर्फ पपलू ने हाथ में पकड़े गंडासे से दरवाजे पर वार कियाए उसके पश्चात जाते-जाते तीनों ने जान से मारने की धमकियां दी। गुरदीप कौर ने बताया कि बजजिंद्र उर्फ पपलू (Paplu) के भाई की हत्या के केस में मेरे पति जसवीर सिंह (Jasvir Singh) जेल मे बंद हैं। इसी रंजिश के चलते बलजिन्द्र सिंह उर्फ पपलू अपने साथियों के साथ हमारे साथ लड़ाई झगड़ा करने आए थे। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब पुलिस ने गुमशुदा बच्ची को उसकी माँ से मिलाया..........

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब पुलिस की त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक नन्ही बच्ची को अपने माता-पिता का आंचल वापस नसीब हो गया।दरअसल, हरियाणा के एक गांव से नन्ही बच्ची आरुषि शहर में अपने मामा के घर आई थी, लेकिन वह मां से बिछड़ गई। सूचना पांवटा साहिब पुलिस […]

You May Like

Open

Close