हिमाचल प्रदेश की पांवटा साहिब पुलिस की त्वरित कार्रवाई की बदौलत एक नन्ही बच्ची को अपने माता-पिता का आंचल वापस नसीब हो गया।दरअसल, हरियाणा के एक गांव से नन्ही बच्ची आरुषि शहर में अपने मामा के घर आई थी, लेकिन वह मां से बिछड़ गई। सूचना पांवटा साहिब पुलिस तक पहुंची, तो पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की तलाश में फ़ौरन ही अभियान शुरू कर दिया, इस दौरान बच्ची की टेक केयर भी खाकी ने ही की।
सर्च अभियान में पुलिस ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया, फेसबुक के अलावा व्हाट्सएप पर बच्ची की तस्वीर को शेयर किया गया। कुछ ही देर बाद बच्चे की तस्वीर वायरल हो गई, इसके बाद बच्चे की मां गीता ने पुलिस थाना पहुंचकर बेटी की सुपुर्दगी को हासिल किया, बच्ची की मां गीता ने बार-बार पुलिस का आभार जताया। पुलिस की कार्यशैली की सोशल मीडिया में जमकर प्रशंसा की जा रही है।
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले पांवटा साहिब से एक बालक लापता हो गया था। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के विकास नगर कस्बे में आइसक्रीम बेचने वाले की बदौलत बालक वापस अपने माता- पिता के पास घर पहुंच पाया था।