शिमला : किन्नौर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने उपायुक्त किन्नौर पर विकास कार्यों को रोकने के आरोप लगाए हैं। वीरवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान उमेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उपायुक्त किन्नौर की कार्यप्रणाली को भी भेदभावपूर्ण बताया।उमेश नेगी का कहना है कि डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक भाजपा के एजेंट बने हुए हैं। किन्नौर का जिला प्रशासन सरकार का पिट्ठू बनकर काम कर रहा है। किन्नौर महिला मंडल, युवक मंडल को उपायुक्त द्वारा तुरंत फंड मिल जाता है, लेकिन साढ़े चार सालों से विकास पूरी तरह से ठप पडा़ है। उस ओर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। विकास सिर्फ भाजपा नेताओं का हो रहा है आम जनता को रोज मुश्किलों का सामना करना पड रहा है।
उमेश नेगी ने दुर्गम क्षेत्र किन्नौर की दयनीय हालत को आंकड़ों के माध्यम से दर्शाया और इस हालत का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया। नेगी ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में सड़कों और पानी की बड़ी समस्या है जिसे बीते साढ़े चार सालों में अनदेखा किया गया।
बिना टायरिंग के सड़के हैं, लिंक रोड की खस्ता हालत है। मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी ने हर बार इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया लेकिन सरकार द्वारा कोई कदम इस क्षेत्र के विकास के लिए नहीं उठाया। जो फंड इस दुर्गम क्षेत्र के लिए आ रहा है उसे उपायुक्त किन्नौर द्वारा नहीं दिया जा रहा। ऐसे में ये क्षेत्र और ज़्यादा पिछड़ता जा रहा है।
अध्यक्ष उमेश नेगी ने कहा कि आज वो चुनाव अधिकारी से मिलने जा रहे हैं उन्हें उपायुक्त के ट्रांसफर की अर्जी दी जाएगी, ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार की धांधली न हो। उन्होंने कहा कि किन्नौर की जनता जगत सिंह नेगी के काम से संतुष्ट है और उन्हें अपना प्रिय विधायक मानती है।