सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के पलाशला गांव में भूस्खलन की चपेट में आए जेसीबी ऑपरेटर का 2 दिन बाद भी कुछ पता नहीं चला है। एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन भी कोई पता नहीं लगा पाई है। सोमवार रात उपमंडल संगड़ाह की लानाचेता पंचायत के किट्टा गांव के इस 22 वर्षीय युवक की मलबे में दबी मशीन हालांकि मिल चुकी है, मगर ऑपरेटर का कोई पता नहीं लग पाया है।
बता दे कि घटनास्थल पर मौजूद एसडीएम राजगढ़ और एनडीआरएफ टीम कमांडर के अनुसार कल भी सर्च ऑपरेशन जारी रहनर बाला है। टीम कमांडर इंस्पेक्टर बलजीत सिंह के अनुसार पिछले कल से उनकी पूरी टीम हर तरह से प्रयास है, मगर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। बुधवार को क्षेत्र में वर्षा के कारण यहां पर फिर से भूस्खलन शुरू हो गया, जिसके कारण सर्च अभियान बाधित हुआ था।
पंचायत प्रधान विद्यादत के अनुसार बद्रिकाश्रम सड़क से मलबा हटाने के बाद उक्त मशीन अचानक हुए भूस्खलन की चपेट में आ गई। जेसीबी चालक के परिजन सरकार व प्रशासन से जल्द उसकी तलाश की मांग कर रहे है। स्थानीय लोगों, पंचायत व प्रशासन ने यहां सोमवार रात ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। वहीं मंगलवार सायं करीब 4 बजे जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ टीम भी पहुंची थी।