इग्नू ने छात्रों को प्रवेश का दिया एक और अवसर

Avatar photo Spaka News
Spaka News

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2023 सत्र् के लिए विभिन्न मास्टर डिग्री/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा एवं पी0जी0 डिप्लोमा कार्यक्रमों में नव प्रवेश (Admission) तथा पुनः पंजीकरण (Re-registration) के लिए छात्रों को एक और अवसर प्रदान किया है।  अब छात्र 10 अक्टूबर 2023 तक प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए लिंक इग्नू की वैबसाइट पर उपलब्ध है।

युनिवर्सिटी वर्तमान सत्र् जुलाई 20323 के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बी0ए0/बी0कॉम/बी0एस0सी0 कार्यक्रमों में मुफ्त शिक्षा की सुविधा भी प्रदान कर रही है। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र से या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 व 2624613 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 4 अक्टूबर 2023, Aaj Ka Rashifal 4 October 2023: गणपति करेंगे सिंह,कन्या और तुला समेत इन राशियों का भाग्योदय,जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like