एक जश्न ऐसा भी : ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न में ऐसे डूबे कि बीयर को जूते में डालकर पी गए…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड चैम्पियन बन गया है। न्यूजीलैंड के पास पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने का मौका था, लेकिन उसे मायूसी मिली है. बता दें कि वनडे क्रिकेट में पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस धमाकेदार खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न के माहौल में डूबे हुए हैं।

जाहिर सी बात है कि इसके बाद जश्न हुआ लेकिन इस तरह कि वीडियो वायरल हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न में ऐसे डूबे कि बीयर को जूते में डालकर पी गए। आईसीसी ने एक वीडियो सोमवार को शेयर किया जिसमें मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) जूते में बीयर डालकर पीते नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/CricLiveStar/status/1460109581569437701?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1460109581569437701%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Ft20-world-cup-2021-australia-dressing-room-matthew-wade-marcus-stoinis-australia-vs-new-zealand%2F1027853

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 4 विकेट खोकर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया। उसके लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 48 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों से सजी 85 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 50 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत 77 रन की बेहतरीन पारी खेली और नाबाद लौटे। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 55 रन बनाए।

https://www.instagram.com/reel/CWRvlZfFiiQ/?utm_source=ig_web_button_share_sheet


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Departmental Examination 14 से 23 फरवरी, 2022 तक आयोजित की जाएंगी,पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन नियमित आधार पर सेवाएं प्रदान कर रहे पात्र अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 14 से 23 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवाएं, हिमाचल […]

You May Like

Open

Close