शहर के रामनगर वार्ड के समीप एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार होने के बाद खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि बस नीचे नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था।मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी। रामनगर वार्ड से होकर जा रही यह बस जैसे ही सन्यारडी के समीप पहुंची तो कैंची पर मोड़ काटने के दौरान अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस की ब्रेक ने काम करना भी बंद कर दिया। बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई। नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़ा हादसा होने से पहले ही रूक गई।
हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि निगम पुरानी बसों को चला रहा है, जिस कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।