मंडी में ब्रेक फेल होने से HRTC हवा में लटकी,खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

शहर के रामनगर वार्ड के समीप एचआरटीसी की बस हादसे का शिकार होने के बाद खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। गनीमत यह रही कि बस नीचे नहीं लुढ़की अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था।मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस मंडी से कैहनवाल जा रही थी। रामनगर वार्ड से होकर जा रही यह बस जैसे ही सन्यारडी के समीप पहुंची तो कैंची पर मोड़ काटने के दौरान अचानक चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। बस की ब्रेक ने काम करना भी बंद कर दिया। बस पीछे की ओर लुढ़कती हुई सड़क से बाहर हो गई। नीचे खाई में गिरने से पहले ही बस की बॉडी जमीन को छू गई और बस बड़ा हादसा होने से पहले ही रूक गई।

हादसे के वक्त बस में 30 से 35 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि निगम पुरानी बसों को चला रहा है, जिस कारण हादसे हो रहे हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और निगम की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में महिला प्रधान पर 3 लाख की रिश्वत का आरोप

Spaka Newsसोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक भ्र्ष्टाचार का नया मामला सामने आया है। इस मामले में ढेला पंचायत की महिला प्रधान नीलम पर तीन लाख की रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू […]

You May Like