Breaking News: हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल की भर्ती के लिए ली गई लिखित परीक्षा रद्द…….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में 27 मार्च, 2022 को हिमाचल प्रदेश पुलिस आरक्षी की भर्ती के लिए सभी जिलों में आयोजित हुई लिखित परीक्षा को कुछ शंकाओं के कारण रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के गग्गल पुलिस थाना में आईपीसी की धारा-420 और 120-बी के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल रेंज मण्डी के पुलिस उप-महानिरीक्षक मधु सूदन की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर पूरे मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रथम आईआर वाहिनी के कमांडेंट विमुक्त रंजन, साइबर क्राइम के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक कुशाल चन्द शर्मा और क्राइम के पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कालिया एसआईटी टीम के सदस्य हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आरक्षी की भर्ती के लिए अगली लिखित परीक्षा इस माह के अन्त में आयोजित की जाएगी ताकि अभ्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, परिजन बोले पीट-पीट कर मार डाला .............

Spaka Newsऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल हरोली के तहत लोअर बढ़ेडा स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान अजय कुमार पुत्र राम कृष्ण वार्ड नंबर-5 गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में हुई है, जिसे परिजनों द्वारा 15 दिन […]

You May Like