दुःखद : देहरा से दौलतपुर बस लेकर पहुंचा HRTC चालक, हार्ट अटैक से मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

जिंदगी भी एक अजीब पहेली है इसका सफर कब खत्म हो जाए कोई नहीं बता सकता। रोज मीलों सफर करने वाले एचआरटीसी चालक का ऐसा ही कुछ दौलतपुर चौक में हुआ। जब कांगड़ा जिला का एक एचआरटीसी ड्राइवर दौलतपुर चौक बस लेकर पहुंचा तो तबीयत खराब होने लगी। आनन फानन में उसे दौलतपुर चौक के सामुदायिक अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक संजीव कुमार बढ़हार कांगड़ा का रहना वाला था और एचआरटीसी संसारपुर टैरस डिपो में तैनात था और रोज की तरह बस लेकर देहरा से 3:40 मिनट पर चला व करीब 7:45 मिनट पर दौलतपुर चौक पहुंचने पर उसकी तबीयत खराब होने लगी जिसके चलते उसे स्थानीय चालकों व परिचालकों द्वारा अस्पताल ले जाया गया और इलाज शुरू करवाया गया।रात्रि करीब 11 बजे संजीव कुमार ने अंतिम सांस ली।

वहीं मौके पर मौजूद डाक्टर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि संजीव कुमार को गत रात्रि उसके सहयोगी उल्टी के शिकायत के चलते अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आये थे चूंकि संजीव कुमार पहले से शुगर और बीपी का मरीज था और उसकी तबीयत भी ठीक हो गई थी लेकिन अचानक हार्ट अटैक आने से संजीव कुमार सर्वाइव नहीं कर पाया और उसकी मृत्यु हो गई।


Spaka News
Next Post

एक जुलाई से देशभर में लागू होंगे तीन नए आपराधिक कानून , 'पावरफुल' बना जाएगा आम आदमी, जानें सबकुछ

Spaka Newsएक जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं। पुराने कानूनों की जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ले लेंगे। नए नियमों में पुलिस को किसी भी रेड और जब्ती के मामले में वीडियो रिकॉर्डिंग करना अनिवार्य कर […]

You May Like