लाइनमैन पद की लिखित परीक्षा में अपनाया हाईटैक नकल का तरीका,पत्नी को व्हाट्सऐप पर भेजा प्रश्न पत्र

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा रविवार को आयोजित लाइनमैन पद की लिखित परीक्षा में एक अभ्यर्थी ने हाईटैक तरीके से नकल करने की कोशिश की लेकिन परीक्षा में मौजूद निरीक्षक ने उसे भांप लिया। नकल तो उक्त अभ्यर्थी नहीं कर पाया लेकिन इस चक्कर में उस पर और नकल करवाने में उसकी सहयोगी बन रही उसकी धर्मपत्नी को पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार लाइनमैन की लिखित परीक्षा में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

इस परीक्षा केंद्र में सभी परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े 9 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई और परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले प्रवेश द्वार पर ही सभी परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन एकत्रित कर लिए गए। सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सील बंद प्रश्न पत्र दे दिए गए, साथ ही हिदायत भी दे दी गई कि इन्हें 10 बजे से पहले न खोला जाए। इसी दौरान निरीक्षक को एक परीक्षार्थी की कुछ हरकतें संदिग्ध लगीं, जिस पर शक के आधार पर उसकी तलाशी ले ली गई। इस तलाशी में उसकी पैंट की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसे निरीक्षक ने कब्जे में लिया और परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने शहरी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मोबाइल फोन को चैक करने पर यह पाया गया कि आरोपी ने 9 बजकर 56 मिनट पर प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ का फोटो व्हाट्सएप पर अपनी पत्नी को भेजा है। 

इस बात की जानकारी होते ही पुलिस तुरंत आरोपी की पत्नी के पास पहुंची तथा उसके मोबाइल फोन को चैक करने पर व्हाट्सएप पर भेजी गई प्रश्न पत्र के प्रथम पृष्ठ की फोटो उसके व्हाट्स एप पर मिल गई। इसके बाद पुलिस ने सदर थाना में दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी व उसकी पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि आरोपी व उसकी पत्नी के मोबाइल फोन व अन्य आवश्यक दस्तावेजों को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की पूरी गहनता से हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। 


Spaka News
Next Post

शिमला में पकड़ी नशे की बड़ी खेप, युवक-युवती 56.87 ग्राम चिट्टे संग गिरफ्तार

Spaka Newsशिमला: शिमला पुलिस ने एक युवक और युवती को 56.87 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान निखिल शर्मा और प्रियंका सहारनपुर के रूप मेें हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत ढली थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर […]

You May Like