पंजाब के टिप्पर चालक ने HRTC चालक पर किया हमला, HP चालक यूनियन ने पंजाब में बस सेवाएं बन्द करने की दी चेतावनी…………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

HRTC चालक के साथ एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। संतोषगढ़ में HRTC चालक के साथ हुई मारपीट को लेकर चालक यूनियन ने भी तीखे तेवर दिखा दिए हैं। चालक के साथ मारपीट को लेकर यूनियन ने पंजाब सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है। यूनियन ने कहा है कि यदि मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो एक सप्ताह बाद HRTC चालक पंजाब में सेवाएं देना बंद कर देंगे।

HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जोगिंद्रनगर डिपो के बस चालक के साथ सोमवार देर रात्रि 12 बजे नंगल में तेज धार हथियार से हमला किया गया। यह बस देहरादून से आ रही थी और संतोषगढ़ में टिप्पर चालक बस ड्राइवर पर हमला कर वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिचालक और चालक सड़क पर बैठ गए। लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी पंजाब पुलिस द्वारा FIR दर्ज नही की गई है।

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस प्रकार की चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। चालक यूनियन ने मांग की है कि जल्द से इस मामले में पंजाब पुलिस FIR दर्ज कर कार्रवाई करें अन्यथा HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देगा। उन्होंने कहा कि यूनियन एक सप्ताह का पंजाब सरकार को अल्टीमेटम देती है।प्रबन्धन के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है।

         वहीं मान सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिन के बाद जो भी सरकार सत्ता में आएगी यूनियन उसका पूरा समर्थन करती है और सरकार के समक्ष कर्मचारियों के मुद्दे उठाए जाएंगे। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल पुलिस को सलाम : पुलिस ने 13 साल की नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला, भगा कर ले जाना आरोपी गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

Spaka Newsकरीब एक साल 3 महिने पहले बिलाल उम्र 23 साल, कालाआम्ब से एक नाबालिग लड़की उम्र 13 साल को भगा कर ले गया था । आरोपी ने इसके बाद अपना सिम बंद कर मोबाईल फोन को बेच दिया था । बहुत प्रयास करने के उपरांत भी आरोपी का कोई […]

You May Like