हिमाचल: लापता व्यक्ति का नाले में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,जाने पूरी मामला

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर : उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत लुद्दर महादेव के गांव भजलाह का व्यक्ति जोकि 4 मई शाम से घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था, उसका शव रविवार सुबह लुद्दर (घुमारवीं) नाले के नजदीक जल शक्ति विभाग के पंप हाऊस के समीप औंधे मुंहं क्षत-विक्षत हालत में मिला। नाले में शव के मिलने की बात समूचे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों का हजूम जमा हो गया। पुलिस के अनुसार अशोक कुमार रांगड़ा उर्फ बॉबी 38 पुत्र नसीब सिंह गांव भजलाह डाकघर लुद्दर महादेव जोकि अपने घर में ही डेयरीफार्म चलाता था, वह बुधवार 4 मई से घर से लापता था, जिसकी सूचना उसकी पत्नी अर्चना ने 5 मई को भोरंज थाना में दर्ज करवा दी थी। 

भोरंज पुलिस व्यक्ति के मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर क्षेत्र में तलाश कर रही थी, जिसका रविवार को 5वें दिन लुद्दर घुमारवीं नाले में पंप हाऊस के समीप औंदे मुंह क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची फोरैंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। वहीं मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। अशोक कुमार रांगड़ा अपने पीछे पत्नी, बेटी 11 साल, बेटा 9 साल व बूढ़ी माता को छोड़ गया है। इस बारे मृतक के भाई मनोज ठाकुर व ससुर धनी राम का कहना है कि अशोक कुमार की हत्या हुई है क्योंकि जिस स्थान पर उसका शव मिला है, वहां वे पहले ही जाकर तलाश कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। 

इस बारे में एसएचओ भोरंज एसएस धीमान का कहना है कि घर से लापता व्यक्ति का शव लुद्दर नाले में मिला है। अशोक के सिर पर गिरने के गहरे चोट के निशान हैं, मौत गिरने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हमीरपुर भेज दिया है। मौके पर पहुंची फोरैंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से लग पाएगा। पुलिस हर तथ्य की गहनता से छानबीन कर रही है। 


Spaka News
Next Post

हिमाचल में हाई अलर्ट घोषित, सभी इंटर स्टेट बॉर्डर सील, जानिए क्या है पूरा मामला

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश में तमाम इंटर स्टेट बॉर्डर सील किए जा रहे हैं। साथ ही नाकाबंदी भी होगी। बम निरोधक दस्ते के अलावा क्यूआरटी टीमों को भी हाई अलर्ट पर किया गया है। धर्मशाला के तपोवन प्रकरण के बाद हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने तमाम जिलों के […]

You May Like