सुंदरनगर के तहत निहरी में लुधियाना के ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

Spaka News

सुंदरनगर : पुलिस थाना निहरी के अंतर्गत पंजाब के लुधियाना निवासी चालक का शव ट्रक में रहस्यमई परिस्थितियों में बरामद हुआ है। चालक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय सोहन सिंह पुत्र साजन सिंह गांव व डाकघर लटयाला, तहसील कोट जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है जोकि बुधवार को ही डिपो का राशन ट्रक में लेकर निहरी आया था। रात को वह ट्रक में ही सो गया था और सुबह लोगों ने उसे चालक सीट पर मृत पाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस संदर्भ में सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। ट्रक चालक की मौत कैसे हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा किया जा सकता है।


Spaka News