हिमाचल प्रदेश ने बेस्ट इमर्जिंग माउंटेन डेस्टिनेशन श्रेणी में जीता पुरस्कार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला के निकट सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैक्लोड़गंज को वीरवार को नई दिल्ली में प्रतिष्ठित मीडिया हाउस इंडिया टूडे ग्रुप द्वारा टूरिज्म सर्वे एंड अवार्डस-2023 में ‘बेस्ट इमर्जिंग माउंटेन डेस्टिनेशन’ श्रेणी में पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर से निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मानसी सहाय ठाकुर ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
इंडिया टूडे ग्रुप ने अपने पाठकों के माध्यम से ऑनलाइन वोटिंग से एक सर्वेक्षण करवाया था। यह सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह से डेढ़ माह पहले किया गया था और देशभर के विभिन्न राज्यों के गंतव्यों से संबंधित नामांकन किए गए थे। प्राप्त नामांकनों में से मैक्लोड़गंज को संबंधित श्रेणी में श्रेष्ठ गंतव्य आंका गया।


Spaka News
Next Post

एसजेवीएन ने उत्तरी क्षेत्र के सतर्कता अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण एवं पारस्‍परिक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया

Spaka Newsकेंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के तत्वावधान में, एसजेवीएन ने चंडीगढ़ में उत्तरी क्षेत्र के सतर्कता अधिकारियों के लिए एक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण एवं पारस्‍परिक विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजन किया।  इस कार्यक्रम में श्री पी.के.श्रीवास्तव, केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, श्री पी. डेनियल, सचिव, सीवीसी, श्री शैलेन्द्र सिंह, मुख्य तकनीकी परीक्षक, सीवीसी, श्री नितिन कुमार, संयुक्त सचिव, सीवीसी, श्री राजीव वर्मा, निदेशक, सीवीसी के साथ अन्य मुख्य सतर्कता अधिकारी […]

You May Like