हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के भ्युली स्थित सरकारी आवास कॉलोनी में 35 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है. मृतक की पहचान विपिन कुमार पुत्र स्वर्गीय सोहन लाल निवासी गांव चलोग डाकघर भद्रबाड तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है. मृतक मंडी में ही एसआरएल लैब में बतौर मैनेजर अपनी सेवाएं दे रहा था और अपने सास-ससुर के साथ भ्युली में रहता था.
मंगलवार दोपहर को जब विपिन की सास ने उसे खाने के लिए बुलाया तो उसने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। सास के द्वारा बार-बार आवाज लगाने के बाद भी भीतर से जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों के सहयोग से जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो व्यक्ति कमरे में पंखे से लटका हुआ था।
मृतक के ससुरालियों ने इसकी सूचना तुरंत सदर थाना में दी। पुलिस थाना सदर की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, पुलिस को मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं मृतक की पत्नी सोलन में शिक्षा विभाग में कार्यरत है। मृतक की पत्नी व परिजन अभी भ्यूली नहीं पहुंच पाए हैं।
SP शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति ने किस वजह से सुसाइड किया है, यह अभी जांच का विषय है। पुलिस द्वारा आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, पत्नी व परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।