हिमाचल : बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया हमला, हुआ दुखद निधन

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: हिमाचल प्रदेश में रंगड़ों द्वारा हमला किए जाने के कारण सूबे में आए दिन कई लोगों की जान चली जाती है। इस कड़ी में ताजा मामला सूबे के ऊना जिले से सामने आया है। यहां स्थित गलुआ के अरनियाला मार्ग पर रंगड़ों द्वारा हमला किए जाने के चलते एक 68 वर्षीय वृद्ध शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। 

जान गंवाने वाले शख्स की पहचान प्रेम चंद पुत्र हुक्म चंद निवासी वार्ड नंबर चार मलाहत के रूप में की गई है। मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

बताया गया कि रंगड़ों ने प्रेम चंद के ऊपर उस वक्त हमला किया जब वो बुधवार सुबह रोजाना की तरह घर से सैर के लिए अपने घर से निकले हुए थे। इस बीच गलुआ के अरनियाला मार्ग पर रंगड़ों ने झुण्ड ने उनपर हमला बोल दिया, जिसकी वजह से वह बुरी तरह घायल हो गए। 

इसके बाद उन्हें मौके से आनन फानन में इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगामी इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेरफ कर दिया गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी। 

इस बीच रास्ते में ही दर्द का ताव ना सह पाते हुए उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज का राशिफल 21 अक्टूबर 2021, Aaj Ka Rashifal 21 October 2021: भगवान श्री विष्णु जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन

Spaka Newsआइए यहां जानते हैं किस राशि के जातकों को लाभ होगा, किन्हें मिलेगी खुशखबरी। आज भगवान श्री विष्णु जी की कृपा किन जातकों पर होगी, कैसा रहेगा आज का दिन आइए यहां जानते हैं। गुरुवार 21 अक्टूबर 2021 को आपका दैनिक राशिफल कैसा रहेगा। किन्हें मिलेगी सफलता और कौन […]

You May Like