जनपदके दोहरा नाला स्थित हिमाचल ग्रामीण बैंक की शाखा में 35 लाख रुपये के गड़बड़झाले का मामला सामने है। मामले में बैंक के एक अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इस कथित हेराफेरी का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस शाखा का बैंक मैनेजर ऑनलाईन जुआ खेलता था और ग्राहकों के खाते से निकाला गया यह पैसा उक्त मैनेजर ने जुए में उड़ा दिया है।
जानकारी है कि बैंक मैनेजर जिसके खाते से भी रकम निकालता था और जीतने के बाद उसके खाते में वापिस डाल देता था लेकिन बार बार हार जाने के कारण कई उपभोक्ताओं के खाते में निकाला हुआ पैसा वापिस नहीं डाला। लिहाजा, पुलिस में अब तक 10 उपभोक्ता पहुंच चुके हैं जिनके खातों से पैसे निकाले गए हैं। इन दस लोगों के खाते से बैंक मैनेजर ने करीब 35 लाख रुपए निकाले हैं।
परत दर परत कई राज सामने आ रहे हैं। सोमवार को बैंक प्रबंधन ने अधिकारी को निलंबित करने के बाद जांच बैठाई थी। इसके बाद अब पुलिस ने पांच लोगों के खाते से ठगी होने की शिकायत अलग से दर्ज की है। उन्होंने बताया कि उनके खाते से भी लाखों रुपये निकाले गए हैं। इससे पूर्व सोमवार को चार उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत थाना भुंतर में दर्ज कराई थी।
प्रबंधन ने मैनेजर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए मैनेजर को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर पांच दिनों का पुलिस रिमांड लिया है और इस दौरान पुलिस इस मामले को लेकर बैंक मैनेजर से पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि इस दौरान बैंक मैनेजर इस प्रकरण को लेकर कई बडे़ खुलासे कर सकता है।
शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने चार लाख, माया देवी ने पांच लाख, चैने राम कावा ने ढाई लाख रुपये, टीकम राम ने एक लाख 50 हजार और फूला देवी ने के छह लाख रुपये खाते से निकालने का आरोप लगाया हैं। अब कुल नौ शिकायतकर्ता पुलिस में शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। ऐसे में अभी कई और उपभोक्ता हैं, उन्हें मालूम ही नहीं है कि उनके खाते से कितने पैसे निकाले गए हैं।