राज्यपाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री से भेंट की

Avatar photo Spaka News
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की।
उन्होंने उन्हें राज्य में भारी बारिश और बादल फटने से हुए नुकसान से अवगत करवाया।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार और एन.डी.आर.एफ. द्वारा संचालित किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी तथा राज्य को सहायता राशि जारी करने और अर्द्धसैनिक बलों व एन.डी.आर.एफ. को तैनात करने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
राज्यपाल ने प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री को अवगत करवाया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मंडी और सोलन जिलों में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की है।
प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री ने राज्यपाल को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिये कर्मचारी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों ने 71 हजार रुपये का चेक भेंट किया

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश कर्मचारी भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष के लिये 71 हजार रुपये का चेक भेंट किया। Spaka News

You May Like

Open

Close