हादसा : गीली मिट्टी से फिसलकर ढांक में गिरने से 19 साल की युवती की मौत

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सिरमौर : हिमाचल के सिरमौर जिले में खराब मौसम और बारिश ने 19 साल की एक युवती की जान ले ली। जानकारी के अनुसार हादसा सैनधार इलाके की दीद बगड़ पंचायत के मथाना (जांइचा मझाई) गांव में हुआ। यहां उषा देवी सोमवार दोपहर मवेशी चुगाकर जंगल से घर लौट रही थी। बारिश के चलते मिट्टी गीली होने के कारण उसका पांव फिसल गया और वह ढांक में जा गिरी।


ढांक में गिरते ही उसने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया। उसकी आवाज सुन छोटी बहन ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने युवती को ढांक से निकालकर सिविल अस्पताल ददाहू पहुंचाना चाहा लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक युवती डिग्री कॉलेज ददाहू की छात्रा थी। उसकी मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। रेणुका पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार ददाहू करमचंद व कार्यालय कानूनगो कला पंवार ने अस्पताल पहुंच कर युवती के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की।
एसएचओ रेणुका देवी सिंह नेगी ने बताया कि ढांक से गिरकर एक युवती की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल के सभी कालेजों में भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक,पढ़े पूरी खबर .................

Spaka Newsयूजीसी स्केल न मिलने पर अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ कालेज शिक्षक भी विरोध में उतर आए हैं। प्रदेश के सभी कालेजों में शिक्षकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है और कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वे पीछे नहीं हटेंगे। कॉलेज कैडर […]

You May Like