बंजार उपमंडल में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग से निकले छर्रे लेंटर पर धूप सेंक रही एक महिला को लग गए। घायल महिला को उपचार के लिए बालीचौकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही बंजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि फायरिंग पास वाले ही घर से हुई है। यह महिला के रिश्तेदार का ही घर है। उन्होंने कहा कि यह फायरिंग गलती से हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि यह एक्सीडेंटल फायरिंग है। जिस मकान से यह फायरिंग हुई है, वह महिला के रिश्तेदारों का ही घर है। पुलिस ने आर्म्स Act, 336, 337 आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए आरएफएसएल की टीम के द्वारा मौके का निरीक्षण करवाया जा रहा है।