शिमला. सचिवालय कर्मचारी संघ ने जनरल हाउस स्थगित कर मुख्यमंत्री से मिलकर मांगों का समाधान करने का रास्ता चुना है। संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने चर्चा की है और कहा कि आप जनरल हाउस स्थगित कर दें और अपनी मांगों के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत करें, समाधान निकलेगा। इस कारण संजीव शर्मा ने जनरल हाउस स्थगित कर मुख्यमंत्री से बातचीत कर हल निकालने का निर्णय लिया है।
यह मांग सिर्फ सचिवालय के कर्मचारियों की नहीं है, उनके साथ प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर की मांगे भी हैं। संभावना यही है कि इसी सप्ताह कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मिल जाएगा। मुख्यमंत्री राजधानी शिमला में ही लगातार मीटिंग कर रहे हैं। जिससे यही संभावना है कि कर्मचारियों से मुलाकात भी इसी सप्ताह हो सकती है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कर्मचारियों – पेंशनरों की कौन कौन सी मांग पूरी होती है। संजीव शर्मा ने कहा कि जनरल हाउस को पोस्टपोंड किया गया है। संभावना यही है कि मांगे पूरी न होने के दशा में कर्मचारी फिर से अपने मांगों को लेकर आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं।