हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में मंगलवार शाम 4:27 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र किन्नौर में रहा. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है. राहत की बात यह है कि भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र किन्नौर में रहा. फिलहाल भूकंप से अब तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. वहीं, भूकंप के झटके महसूस होने के बाद इन इलाकों में पुलिस प्रशासन, राहत और बचाव कार्य टीम अलर्ट हो गई है.
वहीं, इससे पहले 27 अक्टूबर को लाहौत स्पीति और मनाली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी. यहां भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. इससे पहले शिमला में भी 25 अक्टूबर की सुबह कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था.
आज का राशिफल 10 नवंबर 2021, Aaj Ka Rashifal 10 November 2021 : श्री गणेश जी की कृपा किन पर होगी, ये किसी को सलाह न दें
Wed Nov 10 , 2021