हिमाचल :श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर हुई हादसे का शिकार, 2 बच्चो सहित 7 लोग घायल………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी जिले के लडभड़ोल क्षेत्र के अंतर्गत गोलवां में मंगलवार दोपहर श्रद्धालुओं से भरी एक टैंपो ट्रैवलर की अचानक ब्रेक फेल हो गई, जिसके चलते गाड़ी पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 9 लोग घायल हो गए। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार मंगलवार को सभी लोग जोगिंद्रनगर के मनोह से सिमसा माता मंदिर जा रहे थे। जब गाड़ी करीब 1.30 बजे गोलवां के पास पहुंची तो ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया, जिसके चलते चालक ने गाड़ी सामने पहाड़ी से टकरा दी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में 7 लोगों सहित 2 बच्चे घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही  मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को 108 एंबुलैंस के माध्यम से सिविल अस्पताल लडभड़ोल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने घायलों का उपचार किया। 

घायलों में ये हैं शामिल
घायलों की पहचान रानी देवी (36) निवासी पंजालतर, ओम प्रकाश (54) मनोह, जुलमा देवी (55) मनोह, आयुष (8) मनोह, निकी देवी (47) मोहनघाटी, चालक संदीप गुलरिया (42) छतर, रिंकू कुमार (37) मनोह, सुमित (15) पंजालतर, रीना देवी (35) मनोह के रूप में हुई है। हादसे में ओमप्रकाश, रानी देवी, निक्की देवी, आयुष व जुलमा देवी को गंभीर चोटें आई हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालमपुर रैफर किया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग लडभड़ोल के कर्मचारियों ने घायलों की मदद की। लडभड़ोल पुलिस चौकी प्रभारी राज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल में गोबर पर फिसली निजी बस, बाल-बाल बचे यात्री,26 यात्री थे सवार.............

Spaka Newsचंबा : हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते चंबा के भरमौर में एक हादसा टल गया। हड़सर- चंबा से इंदौरा जा रही निजी बस के टायर सड़क पर फैले कीचड़ पर फिसल गए। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे बैरिकेड्स के साथ रुक गई, अन्‍यथा बड़ा हादसा हो […]

You May Like