हिमाचल में गोबर पर फिसली निजी बस, बाल-बाल बचे यात्री,26 यात्री थे सवार………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चंबा : हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते चंबा के भरमौर में एक हादसा टल गया। हड़सर- चंबा से इंदौरा जा रही निजी बस के टायर सड़क पर फैले कीचड़ पर फिसल गए। गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे बैरिकेड्स के साथ रुक गई, अन्‍यथा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 26 सवारियां बैठी हुई थी, जो सभी सुरक्षित है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह हड़सर से इंदौरा के अपने दैनिक रूट पर निकली निजी बस प्रंघाला नामक स्थान पर सड़क पर से फिसल गई। जहां पर हादसा हुआ वहां सड़क पर भारी कीचड़ होने के कारण बस फिसल कर सड़क के किनारे अटक गई। बताया जा रहा है बस में स्कूल व कॉलेज आने वाले छात्र भी थे। इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की जा रही है।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने 37.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होटल क्यारीबंगला का उद्घाटन किया

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोलन-शिमला मार्ग पर नवनिर्मित एचपीटीडीसी होटल क्यारीबंगला का चंबा से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 37.60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह होटल सुंदर वादियों और स्वच्छ एवं शांत वातारण के कारण पर्यटकों के लिए एक […]

You May Like