हमीरपुर : जिला के उपमंडल भोरंज के बस्सी में शनिवार सुबह एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस आवाहदेवी से जाहू जा रही थी।
बस्सी के समीप बस का स्टेयरिंग फ्री हुआ और सड़क से बाहर निकल कर बस लुढ़क कर आम के पेड़ से अटक गई। निर्धारित रूट पर जा रही इस निजी बस में घटना के समय 30 के करीब सवारियां सवार थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि सुबह का समय होने के कारण रोजाना ऑफिस जाने वाली सवारियां इसी बस से सफर करती है। घटना के समय भी 30 के करीब सवारियां बस के अंदर ही मौजूद थी।
यदि बस आम के पेड़ से न अटकती तो 50 फीट नीचे बस्सी से हमीरपुर सड़क पर लुढ़क जाती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 25 से 30 यात्री थे। सुबह के समय होने के कारण अधिकतर ऑफिस जाने वाले यात्री इसी बस से आते हैं। गनीमत यह रही कि किसी यात्री, चालक व परिचालक को चोट नहीं लगी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ है।