चक्कीमोड़ में चलती कार में आग लग गई। जिसके बाद चालक तुरंत कार रोककर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है। कार चालक सोलन से परवाणू लेबर लेकर जा रहा था।
चलती कार में लगी भीषण आग, चालक ने कार से कूदकर बचाई अपनी जान……………
