डॉ संतुष्ट ने एक ही दिन में बदल दिए तीन महिलाओं के घुटने, दिया नया जीवन

Avatar photo Spaka News
Spaka News

क्षेत्रीय अस्पताल में कार्यरत जाने-माने आर्थोपेडिक शल्य चिकित्सक डॉक्टर संतुष्ट कुमार शर्मा ने एक ही दिन में 3 महिलाओं के संपूर्ण घुटने बदलने के सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है। चिकित्सक युवा सर्जन ने इससे पूर्व भी क्षेत्रीय अस्पताल में घुटने बदलने के सफल ऑपरेशन किए हैं। लेकिन संभवत प्रदेश के किसी क्षेत्रीय अस्पताल में पहली बार ऐसे तीन सफल सर्जरी को अंजाम दिया गया है।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में लगभग 4 जिला कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति व चंबा के मरीज उपचार के लिए आते हैं। डॉक्टर संतुष्ट ने जिन तीन महिलाओं के घुटनों को पूरी तरह से बदल कर उन्हें एक नई जिंदगी प्रदान की है,उनमें मनाली के वशिष्ठ 60 वर्षीय बेसरू देवी, कुल्लू की 60 वर्षीय रामी देवी व मंडी जिला के बालू औट की 75 वर्षीय पार्वती शामिल हैं।

वहीं, संध्या प्रक्रिया के दौरान एनेस्थीसिया (Anaesthesia) डॉ. निशिता ने दिया। तीनों महिलाओं ने वॉकर के साथ तीसरे ही दिन चलना फिरना शुरु कर दिया है। महिलाओं का कहना है कि वे पिछले लंबे अरसे से घुटनों की दर्द से परेशान थी और घुटने ठीक होने की उम्मीद खो चुकी थी। महिलाओं ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में घुटनों के सफल ऑपरेशन के बारे में सुना और अपने उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल हो गई। महिलाओं का कहना है कि वह दूसरे लोगों को भी घुटना दर्द से निजात पाने के लिए इस प्रकार का ऑपरेशन (surgery) करवाने के लिए प्रेरित करेंगी। 

उधर, डॉक्टर संतुष्ट ने बताया कि घुटनों का दर्द बढ़ती उम्र के साथ बहुत सारे लोगों को परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लेकिन आज के दौर में विज्ञान (Science) ने इतनी तरक्की कर ली है कि घुटने को पूरी तरह से बदल कर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा किसी भी बीमारी का यदि समय पर उपचार किया जाए, तो वो कभी नासूर नहीं बनती। डॉक्टर संतुष्ट द्वारा किए गए इस प्रकार के सभी ऑपरेशन सौ फ़ीसदी कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा कि शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में उनकी मेहनत और लग्न  के चलते वह भविष्य में और बेहतर कार्य कर पाएंगे।


Spaka News
Next Post

ऑरेंज अलर्ट के चलते श्रीखंड महादेव यात्रा 9 व 10 जुलाई को स्थगित, पार्वती बाग से आगे रास्ता क्षतिग्रस्त।

Spaka Newsकुल्लू:- उपायुक्त कुल्लू एवं श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा को 9 व 10 जुलाई 2023 को दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट […]

You May Like