ज्वालामुखी में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय, एक ही रात में काटे 16 चंदन के पेड़…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय हो गया है। यहा तस्करों ने चंदन के पेड़ों पर एक बार फिर से कुल्हाड़ी चलाई गई है। डेढ़ हफ्ते के भीतर तस्करी की दूसरी घटना है। चंदन तस्करों ने जगदीश लाल कौंडल निवासी वार्ड नंबर-6 की भूमि से 15 पेड़ों के हिस्से को साथ में ले गए हैं जबकि टहनियों को वहीं पर छोड़ गए हैं। इससे पहले चंदन तस्करों ने बीते 16 नवम्बर को अर्जुन नागा मंदिर ज्वालामुखी के निकट रहने वाले राकेश कुमार और त्रिपुरारी मिश्रा की  जमीन से मध्यरात्रि को 4 चंदन के पेड़ काटे थे। बताया जा रहा है कि जिस मालिक की जमीन पर तस्करों ने चंदन के पेड़ों को काटा है वे बुजुर्ग हैं, ऐसे में घर में रहने के चलते वे खेतों की ओर कम ही निकलते हैं। हालांकि पेड़ काटने के संदर्भ में जमीन मालिक की ओर से कोई भी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करवाई गई है।

लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि जल्द ही चंदन को काटने वाले तस्करों को पकड़ा जाए। थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओम प्रकाश ने बताया कि वार्ड नंबर-6 से शुक्रवार की रात को चंदन के पेड़ कटने की शिकायत अभी नहीं मिली है। शिकायत नहीं भी आएगी तब भी हम मामले की तह तक जाएंगे। यहां तस्करी का धंधा किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। 


Spaka News
Next Post

दुर्घटना : तेज रफ्तार टिप्‍पर की टक्‍कर से मोटरसाइकिल सवार स्कूल से घर लौट रहे JBT टीचर की मौत.....

Spaka Newsजवाली:  पुलिस थाना जवाली के तहत आते मैरा में एक तेज रफ्तार फ्लोरी मिक्सचर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइस सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुरिंदर कुमार (45) पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भगवाल (भरमाड़) के तौर पर हुई है। सुरिंदर […]

You May Like