ज्वालामुखी : ज्वालामुखी में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय हो गया है। यहा तस्करों ने चंदन के पेड़ों पर एक बार फिर से कुल्हाड़ी चलाई गई है। डेढ़ हफ्ते के भीतर तस्करी की दूसरी घटना है। चंदन तस्करों ने जगदीश लाल कौंडल निवासी वार्ड नंबर-6 की भूमि से 15 पेड़ों के हिस्से को साथ में ले गए हैं जबकि टहनियों को वहीं पर छोड़ गए हैं। इससे पहले चंदन तस्करों ने बीते 16 नवम्बर को अर्जुन नागा मंदिर ज्वालामुखी के निकट रहने वाले राकेश कुमार और त्रिपुरारी मिश्रा की जमीन से मध्यरात्रि को 4 चंदन के पेड़ काटे थे। बताया जा रहा है कि जिस मालिक की जमीन पर तस्करों ने चंदन के पेड़ों को काटा है वे बुजुर्ग हैं, ऐसे में घर में रहने के चलते वे खेतों की ओर कम ही निकलते हैं। हालांकि पेड़ काटने के संदर्भ में जमीन मालिक की ओर से कोई भी शिकायत थाना में दर्ज नहीं करवाई गई है।
लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग उठाई है कि जल्द ही चंदन को काटने वाले तस्करों को पकड़ा जाए। थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओम प्रकाश ने बताया कि वार्ड नंबर-6 से शुक्रवार की रात को चंदन के पेड़ कटने की शिकायत अभी नहीं मिली है। शिकायत नहीं भी आएगी तब भी हम मामले की तह तक जाएंगे। यहां तस्करी का धंधा किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा।