हिमाचल : छोटे भाई की हत्या में दोषी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा,1.10 लाख जुर्माना ………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सगे भाई की हत्या करने के एक दोषी को विभिन्न धाराओं के तहत आजीवन कारावास और 5 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत दोषी पाए जाने पर नेपाली मूल के व्यक्ति को यह सजा सुनाई गई है।

उम्रकैद के साथ एक लाख 10 हजार रुपए जुर्माना भी अदा करना होगा। जुर्माना अदा न करने पर डेढ़ साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दो अलग-अलग धाराओं में दोषी करार दिए जाने पर सजा सुनाई गई है। आईपीसी की धारा 302 के तहत दोषी करार देते हुए व्यक्ति को उम्रकैद और एक लाख रुपए जुर्माना की सजा सुनाई, जबकि आईपीसी की धारा 201 के तहत पांच साल कारावास और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी।गुरुवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हमीरपुर गौरव महाजन की अदालत ने सजा का ऐलान किया। अदालत ने आरोपी व्यक्ति टेकजंग पुत्र धन बहादुर गुरंग निवासी ग्राम धरा पानी, डाकघर होलेरी तहसील एवं जिला रोलपा (नेपाल), वर्तमान में गांव एवं डाकघर भटेरा को दोषी ठहराया है।

जानकारी के मुताबिक 23 मार्च 2020 को सुबह लगभग पांच बजे स्थान भटेरा (सुजानपुर) में आरोपी टेक जंग ने अपने सगे छोटे भाई की धारदार हथियार व गंडासा से जानबूझकर हत्या कर दी थी।


Spaka News
Next Post

हिमाचल : फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर पाई मल्टि टास्क वर्कर की नौकरी ............

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा के 5वीं का फर्जी प्रमाण पत्र देकर मल्टी टास्क वर्कर की नौकरी पाने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर चंबा में शिकायत पहुंची तो जांच करने पर वह सही पाई गई। परिणामस्वरूप पुलिस ने विधवा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 420, […]

You May Like

Open

Close