शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला से मारपीट, पीड़िता ने पुलिस कर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप फूट-फूट कर रोते सुनाया दुखड़ा………..

Avatar photo Spaka News
Spaka News

ऊना : उत्तर प्रदेश की एक महिला ने पुलिस के खिलाफ महिला थाना में मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने उसके साथ मारपीट की। जबकि पुलिस कर्मचारियों का आरोप है कि महिला ने थाने में उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया, जिसके चलते उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की रहने वाली महिला पिछले कुछ समय से जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव कोटला कलां में परिवार सहित किराए के मकान में रह रही है। महिला का कहना कि मकान मालिक ने बिना कोई सूचना दिए मकान खाली करने की बात कही। इसी बीच गत दिवस मकान मालिक उसके कमरे में आया और गलत काम करने के लिए बोलने लगा। गलत काम करने पर ही मकान मालिक ने कमरे में रहने की बात कही। 

प्रवासी महिला का आरोप है कि इंकार करने पर मकान मालिक ने उसके साथ हाथापाई करते हुए गाली-गलोच की। साथ ही पति के खिलाफ झूठी शिकायत महिला थाना ऊना में दी। बुधवार को महिला अपनी शिकायत लेकर महिला पुलिस थाना पहुंची। जहां महिला पुलिस कर्मियों व अन्य जवानों ने उनकी शिकायत को अनसुना कर दिया। जब अपनी बात बताने लगी, तो उसे झूठा साबित करते हुए पुलिसकर्मी उस पर बरस गए। 

मारपीट में महिला को चोटें भी पहुंची है। महिला का कहना है कि किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई और पुन: मिनी सचिवालय पहुंची। महिला ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

       वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी हरोली मोहन रावत का कहना है कि प्रवासी महिला के खिलाफ मकान मालिक ने शिकायत दी है। जिसको लेकर महिला को थाना में बुलाया गया था। जहां पहुंचने पर महिला अपना आपा खो बैठी और पुलिस कर्मियों से उलझ पड़ी। 

     डीएसपी ने बताया कि पहले महिला ने पुलिस जवानों पर हाथ उठाया था, जिसको लेकर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जवान मिनी सचिवालय पहुंचे, जहां से महिला को उपचार व मेडिकल के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है। डीएसपी मोहन रावत ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करेगी।


Spaka News
Next Post

शिमला के छराबड़ा में निजी होटल के कमरे में मिला मैनेजर का शव

Spaka Newsशिमला:- बीती रात छराबड़ा के निज़ी होटल में मैनेजर का शव मिला है. जिसकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र मदनलाल गांव नावी डाकघर हिमरी तहसील सुन्नी जिला शिमला उम्र 52 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस […]

You May Like