राजधानी में एक निजी कंपनी में कार्यरत 31 वर्षीय युवती ने अपने सहकर्मी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवती हरियाणा की मूल निवासी है और पिछले पांच वर्षों से शिमला स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत है।युवती का आरोप है कि उसके साथ काम करने वाले एक युवक ने उसे शादी करने का ऑफर दिया था। शादी का झांसा देकर वह उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने के बाद अब वह शादी करने की बात से पलट गया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला पुलिस थाना में की।
शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (2), 313 व 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जानकारी अनुसार इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।