मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों का जायजा लिया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत आज यहां प्रदेश के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों (उपायुक्त) द्वारा की जा रही प्रारम्भिक तैयारियों का वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जायजा लिया। इस सन्दर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को मानव संसाधन तथा भण्डारण और पारगमन के संसाधनो की समय रहते पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने मतदान के संचालन के लिए गठित किये जाने वाले मतदान दलों तथा उनके गन्तवय तक प्रस्थान करने वाले दिवसों का युक्तिकरण करने तथा मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली वैबकास्टिंग हेतु वांछित इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने के लिये दूरसंचार सेवा प्रदाताओं से सम्पर्क करने के भी निर्देश दिये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन के दौरान व्यय नियंत्रण के लिए स्थाई व्यय नियंत्रण कमेटी गठित करने तथा व्यय संवेदनशील पॉकेट की पहचान करने सम्बन्धित विस्तृत निर्देश दिये।
उन्होनें मतदाता सूचियों में 18-19 वर्ष के पात्र मतदाताओं के बहुत कम संख्या में पंजीकरण पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि हाल ही में बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा घर-घर जा कर पात्र अपंजीकृत मतदाताओं के पंजीकरण, मृत तथा स्थान त्याग चुके चिन्हित मतदाताओं के विलोपन तथा मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों में शुद्धि हेतु बनाई गई सूचियों का शीघ्र ही निस्तारण करें।
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को निम्न पंजीकरण तथा मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों अथवा बूथों की पहचान तथा निम्न प्रतिशतता के कारणों की पहचान करके बूथ स्तर तक व्यापक स्वीप अभियान चलाने के दिशा निर्देश दिये ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को पंजीकरण तथा मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा सके। इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा मतदान कर्मियों के गहन प्रशिक्षण पर बल देते हुए उन्हें चरणबद्ध तरीके से गहन प्रशिक्षण देने के दिशा-निर्देश दिये तथा इसके लिए पर्याप्त संख्या में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी तथा नीलम दुल्टा सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Spaka News
Next Post

नहीं चली सरकार की कोई चालाकी, सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की सरकार की याचिका : जयराम ठाकुर

Spaka News*सीपीएस से जुड़े सभी मामलों को हाईकोर्ट से सुप्रीमकोर्ट ट्रांसफ़र करें कि माँग को उच्चतम न्यायालय द्वारा ख़ारिज करने पर बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर*नहीं चली सरकार की कोई चालाकी, सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की सरकार की याचिका : जयराम ठाकुर**सीपीएस की नियुक्तियां सरकार की मनमानी, सरकार बच नहीं […]

You May Like