सीर खड्ड में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर: बम्म के पास सीर खड्ड में पंतेहड़ा का एक 15 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान विशाल धीमान निवासी पनतेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर मृतक विशाल अपने अन्य 3 साथियों के साथ घर से यह कहकर निकला था कि उसने बम्म से अपने कपड़े दर्जी से लाने हैं जो उसने सिलवाने के लिए दिए थे। लेकिन वे इसी बहाने सीर खड्ड में नहाने के लिए चले गए।


घटना रविवार दोपहर 2 बजे के करीब की है। देर शाम तक जब विशाल अपने घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने ढूंढने के भरसक प्रयास किए। जबकि उसके 3 अन्य साथी घर पहुंच चुके थे। इसके बाद विशाल के परिजनों उसकी तलाश में घर से बम्म आ गए लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। देर रात उसके लापता होने की सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की। तलाश देर रात तक कि गई। अंधेरे के कारण बच्चे को ढूंढ न सके। जिस कारण सोमवार सुबह सर्च अभियान शुरू किया तो गोताखोरों ने शव को खड्ड में से निकाल दिया है। थाना प्रभारी राजेश वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले की पुष्टि डीएसपी अनिल ठाकुर ने की है।


Spaka News
Next Post

दर्दनाक सड़क हादसा:ट्रक की चपेट में आने से 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत..........

Spaka Newsऊना: पुलिस थाना अंब के तहत घेबट बेहड़ में ट्रक की चपेट में आकर 17 वर्षीय कॉलेज छात्रा की मौत हो गई है। मृतक छात्रा की पहचान निवासी घेबट बेहड़ के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक छात्रा का शव कब्जे में लेकर […]

You May Like