चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का बुधवार को हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। मामला तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर का है। जहां बुधवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनके परिवार सहित स्टाफ के कुल 14 लोग सवार थे।
ये सभी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे कि कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। वहीँ, सेना और वायुसेना की टुकड़ियां पुलिस के साथ रेस्क्यू के लिए पहुँची। जिसमें 3 लोगों को बचा लिया गया जबकि दो शव बरामद हुए हैं बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है।
हिमाचल: दो बच्चों की मां पति को छोड़कर प्रेमी संग हुई फरार, पुलिस में दर्ज हुआ मामला............
Wed Dec 8 , 2021