बिलासपुर की झंडुता तहसील के खलसाये गाँव के भावेश शर्मा ने एन. डी. ए. परीक्षा में देश भर में 145वाँ स्थान हासिल कर अपने उज्जवल व साहसिक भविष्य की नींव रखकर अपने माता-पिता, इलाके तथा जिला को गौरवान्वित किया है। भावेश के पिता रविन्द्र शर्मा और माता पूनम शर्मा घुमारवीं स्थित मिनर्वा शिक्षण संस्थान में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। भावेश की शुरू से कक्षा नवीं तक की शिक्षा भी मिनर्वा घुमारवीं में हुई ।
सन् 2019 में भावेश ने पढ़ाई के साथ-साथ, मिनर्वा स्टडी सर्कल से कोचिंग प्राप्त कर कक्षा नवीं से आगे की पढ़ाई सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के प्राप्त की व अपने पहले ही प्रयास में एन.डी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण कर देश भर में 145वाँ स्थान हासिल किया है। इससे पहले भी भावेश ने सन् 2017 में राष्ट्रीय सैन्य कॉलेज देहरादून की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी परन्तु अन्तिम वरियता सूची में वो स्थान हासिल नहीं कर पाए थे।
भावेश ने बताया कि शुरू से ही उनका सपना भारतीय वायु सेना में ऑफिसर बनने का था । उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजनों, मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों और सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा के अपने अध्यापकों, अपने सहपाठियों और सीनियर को दिया है।