हिमाचल: नशा निवारण केंद्र में युवक मौत मामले में बड़ा खुलासा, जाने पूरा मामला …………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊनाः हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र में एक 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बेटे के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों पर हत्या का आरोप जड़ा था। वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, युवक की मौत का कारण हेड इंजरी है। ऐसे में अब पुलिस ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह घटना  प्रदेश के ऊना जिले के तहत आते हरोली उपमंडल के बढ़ेडा गांव स्थित नशा निवारण केंद्र की है। 

गौरतलब है मृतक युवक गोंदपुर बनेहड़ा से संबंध रखता था। उसने बी टेक की पढ़ाई कर रखी थी और नौकरी कर रहा था। इस बीच नशे का आदी हो जाने के कारण युवक के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। ताकि उसकी नशे की लत को छुड़वा सकें।

इस बीच बीते 5 मई की रात को युवक के घरवालों को केंद्र से फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। वह आकर उसके शव को ले जाए। जब परिजन नशा केंद्र पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे के शरीर पर निशान देखे। ऐसे में उन्होंने हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस को सूचित किया।

परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवाया था। वहीं, अब रिपोर्ट में हेड इंजरी के कारण मौत होने की पुष्टि हुई है। वहीं, अब संचालक के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।


Spaka News
Next Post

जगत प्रकाश नड्डा और जय राम ठाकुर ने राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के अन्तर्गत अतिरिक्त 50 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई

Spaka Newsसांसद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला कुल्लू के भुन्तर से राष्ट्रीय एम्बुलेंस सेवा 108 के अन्तर्गत अतिरिक्त 50 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य […]

You May Like