हिमाचल: आधी रात गर्भवती को ले जा रही एंबुलेंस भूस्खलन में फंसी,आधी रात को शिशु का जन्म

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल के सिरमौर जिला में भारी बारिश के चलते एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई। आधी रात का समय और बीच सड़क भूस्खलन से गिरे मलबे ने एबुलेंस के पहियों को रोक दिया। सामने रास्ता बंद और गाड़ी में गर्भवती की प्रसव पीड़ा। मामला सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल के कफोटा से सामने आया है। बताया जा रहा है कि आधी रात को 108 सेवा की कफोटा एबुलेंस को डिलीवरी केस के सिलसिले में शिल्ला से फोन आया। जिसके बाद रोगी वाहन मौके पर पहुंचा और गर्भवती महिला को लेकर पांवटा साहिब ले जाने के चल पड़ा। इसी बीच रास्ते में हैवना में भारी भूस्खलन से मलबा सड़क पर आ गिरा। जिसने एंबुलेंस के पहियों को रोक दिया।

गाड़ी में तेज हो रही महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए कठिन हालात में एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का बड़ा फैसला लिया गया। रात एक बजे महिला की गोद में बेटे की किलकारी गूंजी। रोगी वाहन के कर्मियों ने ही रात भर जच्चा व बच्चा की निगरानी के साथ तीमारदारी भी की। सुबह शिशु व महिला को सड़क पार करवाने के बाद दूसरी एबुलेंस में शिफ्ट करने के बाद पावंटा साहिब अस्पताल भेजा गया। ईमटी शिवेंद्र व पायलट सतीश के हौसले के कारण लैंड स्लाइडिंग और बारिश के बीच 23 साल की रीना ने बेटे को जन्म दिया। फिलहाल जच्चा व बच्चा ठीक है। बता दें कि रोड को बहाल करने का कार्य वीरवार सुबह आठ बजे किया गया। 


Spaka News
Next Post

पति ने पहले तेजधार हथियार से मौत के घाट उतारी पत्नी, फिर खुद लगा लिया फंदा,जाने पूरा मामला

Spaka Newsसोलन : जिला के बद्दी हाउसिंग बोर्ड फेस दो में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति ने पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद व्यक्ति का शव पंखे से लटका पाया गया। जानकारी के अनुसार किराए के मकान में रहने वाला […]

You May Like