ऊना. बहन और जीजा को युवक का रिश्ता युवती से मंजूर नहीं था. बाद में युवती ने सुसाइड कर लिया. मामला ऊना जिले से है. वहीं, अब पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. युवती ने जान देने से पहले युवक से वीडियो कॉल (Video Calling) पर बात भी की थी.
जानकारी के अनुसार, युवती और युवक पंजाब के रूपनगर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन युवती ऊना में अपनी मौसी के घर मेहमान बनकर आई थी और इस दौरान आत्महत्या कर ली. युवती के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन आनंदपुर साहिब के खालसा कॉलेज से एमकॉम की पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई और दोनों में चार साल से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी भी करना चाहते थे. लेकिन युवक की बहन और जीजा ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया था.
युवक ने बताया कि उसकी बहन 26 दिसंबर को अपनी मौसी के घर संतोषगढ़, ऊना में आई थी. युवक का आरोप है कि मेरी बहन को युवक की बहन और जीजा ने आत्महत्या के लिए उकसाया है, क्योंकि वीडियो कॉल में वह कह रही थी कि कोई किसी के लिए मरके नहीं दिखाता है. इस पर मेरी बहन ने कहा, ‘मैं परमजीत से प्यार करती हूंं और मैं उसके लिए अब आपको मर कर दिखाऊंगी.’ युवक का कहना है कि उसके पिता का निधन हो चुका है. वह 2 भाई-बहन थे.
मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 306 तथा 34 आईपीसी के तहत 3 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और तथ्यों की जांच की जा रही है.
हिमाचल में ट्रांसपोर्टर्ज का टैक्स हुआ माफ, परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना..................
Fri Dec 31 , 2021