किशोरी का अपहरण कर उसे हिमाचल ले आया आरोपी युवक, ऐसे धरा

Avatar photo Spaka News
Spaka News

लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई किशोरी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे हिमाचल से बरामद कर लिया है. साथ ही किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैकोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शनिवार को उसकी नाबालिग बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर किशोरी को खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्दावाली गांव निवासी युवक राहुल के साथ जाते हुए देखा. जिस पर मोबाइल सर्विलांस की मदद ली गई.

सीसीटीवी में कैद हुए युवक की लोकेशन नाहन जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश में मिली. जिस पर महिला दरोगा एकता ममगाईं की अगुवाई में पुलिस टीम को हिमाचल प्रदेश भेजा गया. पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नहान बस स्टैंड से युवक व किशोरी को निगरानी में लिया. पुलिस टीम दोनों को लक्सर लेकर आई. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लापता किशोरी को 24 घंटे के भीतर बरामद किए जाने पर किशोरी के स्वजन ने पुलिस का आभार जताया है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल मंत्रिमंडल की मीटिंग आज.....

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंगलवार को बुलाई गई है। इसमें हिमाचल प्रदेश में भारी नुकसान के बारे में चर्चा होगी। राहत कार्यों पर भी चर्चा होगी। प्रदेश में भवनों के निर्माण की प्रक्रिया को राज्य सरकार सख्त करने जा रही है। […]

You May Like