लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुई किशोरी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे हिमाचल से बरामद कर लिया है. साथ ही किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैकोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि शनिवार को उसकी नाबालिग बहन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर किशोरी को खानपुर थाना क्षेत्र के गिद्दावाली गांव निवासी युवक राहुल के साथ जाते हुए देखा. जिस पर मोबाइल सर्विलांस की मदद ली गई.
सीसीटीवी में कैद हुए युवक की लोकेशन नाहन जनपद सिरमौर हिमाचल प्रदेश में मिली. जिस पर महिला दरोगा एकता ममगाईं की अगुवाई में पुलिस टीम को हिमाचल प्रदेश भेजा गया. पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नहान बस स्टैंड से युवक व किशोरी को निगरानी में लिया. पुलिस टीम दोनों को लक्सर लेकर आई. किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. लापता किशोरी को 24 घंटे के भीतर बरामद किए जाने पर किशोरी के स्वजन ने पुलिस का आभार जताया है.