बड़ा हादसा, सेना का ट्रक गहरी खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

गंगटोक: उत्तर सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के 16 जवान शहीद हो गए. घटना में चार जवान घायल भी हुए हैं. सेना ने यह जानकारी दी. चत्तेन से सुबह रवाना होकर थांगू की ओर जा रहे तीन वाहनों के काफिले में शामिल एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया. यह दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किलोमीटर दूर जेमा 3 में सुबह करीब 8 बजे हुई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. सेना के अनुसार, यह ट्रक एक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय गहरी खाई में गिर गया. सेना ने कहा, ‘उत्तर सिक्किम के जेमा में 23 दिसंबर को सेना के ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय सेना के 16 बहादुर जवानों की जान चली गई.’ इस हादसे में 3 जेसीओ और 13 सैनिक शहीद हुए हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरी सिक्किम में सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों के निधन पर ‘गहरा दुख’ जताया है. उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना; हादसे में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

चुंगथांग उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अरुण थाटल ने बताया कि सभी 16 शवों को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है. लाचेन की एक पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद थाटल ने कहा कि चार गंभीर रूप से घायल सैन्य कर्मियों की स्थिति अज्ञात बनी हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी एसटीएनएम अस्पताल ले जाया जा रहा है और बाद में सेना को सौंप दिया जाएगा. पीड़ितों की रेजिमेंट का पता लगाया जाना बाकी है.


Spaka News
Next Post

Himachal Bulletin 23 12 2022

Spaka News Post Views: 432 Spaka News
Featured Video Play Icon

You May Like