ऊना में हादसाः दो कारों में जबरदस्त टक्कर, एक महिला की मौत, 6 घायल

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी डंगोली गांव में एक भीषण सड़क हादसा पेश आया है. दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घायलों में से एक महिला को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया है. मृतक महिला की पहचान पंजाब के होशियारपुर जिले की मुकेरिया तहसील के तहत पड़ने वाले भिखोवाल गांव की निवासी विष्णु देवी (65 वर्षीय) के रूप में हुई है.

हादसे में अन्य घायलों का उपचार रीजनल अस्पताल ऊना में जारी है. पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करने के साथ मृतका के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले की बड़सर तहसील के तहत पड़ने वाले लोहाड़ला गांव के निवासी नवीन कुमार (26 वर्षीय) कार में सवार होकर चंडीगढ़ की तरफ जा रहे थे. उनके साथ गाड़ी में 78 वर्षीय कौशल्या देवी और पत्नी स्वर्ण सिंह भी मौजूद थीं.

डंगोली पहुंचने पर इनकी कार सामने से आ रही एक अन्य कार से जा टकराई. दूसरी कार में सवार सभी लोग पंजाब के मुकेरिया से शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने जा रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि दोनों कारों के एयर बैग तुरंत खुल गए. दूसरी कार में सवार मुकेरिया के भीखोवाल निवासी 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं, हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रिजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया. लेकिन वहां पर भिखोवाल की रहने वाली 65 वर्षीय विष्णु देवी को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि बड़सर की 78 वर्षीय कौशल्या देवी को नाजुक हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया.

हादसे में घायल हुए अन्य लोगों में मुकेरिया के भिखोवाल निवासी कमलेश कुमारी, देवेंद्र सिंह, अनीता रानी, 2 वर्षीय देवांशी और बलजिंदर सिंह उर्फ रिंकू को रीजनल अस्पताल में उपचाराधीन रखा गया हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने वैष्णो देवी के पोस्ट मॉडल की प्रक्रिया शुरू कर दी है, आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है.


Spaka News
Next Post

पुलिस ने पकड़े 2 नशा तस्कर सहित गाड़ी से चरस की इतनी खेप की बरामद

Spaka Newsकुल्लू पुलिस की SIU टीम ने लारजी के पास 2 युवकों को 441 ग्राम चरस के साथ दबोचा है। SIU टीम ने रविवार दोपहर को लारजी में नाका लगाया था। इस दौरान एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार 2 युवकों से तलाशी के दौरान 441 […]

You May Like